बिग बॉस 17 में मन्नारा चोपड़ा का विवादित बयान

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में लगातार झगड़े देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को हुए वीकेंड के वार के बाद घर में अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। मन्नारा ने एक झगड़े के बाद कहा था कि जो लड़की अपने बॉयफ्रेंड की नहीं हुई वो किसी और की क्या होगी। इस बात पर अंकिता लोखंडे काफी भड़क गईं और मन्नारा पर चिल्लाने लगीं। हालांकि ये लाइन मन्नारा ने अंकिता के लिए नहीं बल्कि ईशा मालवीय के लिए बोली थी।वीकेंड का वार एपिसोड में दिखाया गया कि सलमान खान ने ईशा मालवीय को एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के करीब जाने पर फटकार लगाई। इसके बाद घरवालों ने पूछे जाने पर ईशा मालवीय को इसके लिए झूठा ठहराया। सलमान के जाते ही मन्नारा चोपड़ा ने ईशा मालवीय को सपोर्ट करने वालीं अंकिता लोखंडे को उनसे दूर रहने के लिए वॉर्न किया, हालांकि ये वॉर्निंग उन पर ही भारी पड़ गई।