Homeताजा-खबरआज से महाराष्ट्र एक्स. 3 दिन तक रद्द

आज से महाराष्ट्र एक्स. 3 दिन तक रद्द

भंडारा :- कोल्हापुर से कोल्हापुर और कोल्हापुर से गोंदिया के बीच चलने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस को 21 से 23 मार्च के बीच सोलापुर मंडल में रेलवे लाइन की मरम्मत और यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रद्द कर दिया गया है.
डबल लाइन यार्ड के रिमॉडलिंग कार्य के चलते 22 से 23 मार्च तक सोलापुर मंडल के मनमाड़, दौंड मंडल, बेलापुर, चितली, पुणतांबा में मेगाब्लॉक किया जाएगा. इस दौरान महाराष्ट्र एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. इस दौरान कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं.

कोल्हापुर से छूटने वाली कोल्हापुर- गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस 21 और 22 मार्च को रद्द कर दी गई है. इसी तरह 22 और 23 मार्च को गोंदिया से चलने वाली गोंदिया- कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. साथ ही गोंदिया रुट पर चलने वाली पुणे हटिया एक्सप्रेस और पुणे हावड़ा एक्सप्रेस सिकंदराबाद-बल्लारशाह – नागपुर रूट पर 22 मार्च को नहीं चलेगी. हावड़ा से चलने वाली हावड़ा- पुणे एक्सप्रेस 20 और 21 मार्च को नागपुर-बल्लारशाह – सिकंदराबाद- वाडी-दौंड रूट पर चलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img