
तिरोडी :- कथित तौर पर प्रेस प्रसंग और नाजायज संबंध के संदेह के आधार पर महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर के कन्हान पुलिस स्टेशन में पदस्थ होमगार्ड की मंगलवार को हत्या कर की गई और हत्या के बाद शव को 125 किमी. दूर तिरोड़ी थाना क्षेत्र में ग्राम हथोड़ा और कपुरबिहरी के बीच जंगल रास्ते में फेंक दिया गया. दरअसल, मंगलवार की शाम तिरोड़ी पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर जंगल के रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश खून से लथपथ हालत में बरामद की थी. मृतक के शरीर पर हथियार के एक नहीं बल्कि कई बार हमले के निशान थे. जिससे ऐसा लग रहा था कि बड़ी ही बेरहमी से नृसंश हत्या की गई थी. तिरोड़ी पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद शिनाख्ती शुरू हुई देर रात मृतक की पहचान आशीष पिता दिलीप पाटिल होमगार्ड के रुप में हुई जो कन्हान थाने में पदस्थ था. तिरोड़ी पुलिस ने इस पूरे मामले में रानी मोहगांव के पास से लावारिस हालत में एक चारपहिया वाहन भी बरामद किया है जिसे पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम एक चारपहिया वाहन में सवार कुछ लोग लाश को जंगल में फेंक कर जा रहे थे. जिन्हें एक महिला ने देख लिया और ग्रामीणों को सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.
बुधवार को मृतक के भाई ने अमित गजभिए, आशीष नागदेवे, विपिन लाल पर हत्या का संदेह जताया. उन्होंने कहा कि चर्चा थी कि इनमें से किसी एक व्यक्ति के पत्नी के साथ मेरे भाई के नाजायज संबंध थे. यहीं कारण है कि मृतक के भाई ने हत्या का संदेह जाहिर किया है. फिलहाल तिरोड़ी पुलिस ने जीरो में मामला दर्ज कर केश डायरी कन्हान पुलिस को सौंप दिया है अब कन्हान पुलिस मामले की जांच करेगी.