ताजा-खबरमहाराष्ट्र
देव्हाड़ी उड़ानपुल पर अब तक नहीं लगी लाइट

गोंदिया- रामटेक मार्ग पर देव्हाड़ी में निर्माण किए गए उड़ान पुल पर लाइटिंग नहीं लगाए जाने से दुर्घटना होने की संभावना को टाला नहीं जा सकता है. 2 माह पूर्व एक छोर पर पोल खड़ा किया लेकिन अब तक लाइट नहीं लगाई गई हैं एवं दूसरे छोर पर अब तक पोल भी खड़ा नहीं किया गया है, रात्रि के समय पुल पर अंधेरा रहने से बीते 10 माह के भीतर 3 लोगों की अकाल मौत हो गई है, साथ ही अनेक लोग जख्मी हुए हैं. संबंधित विभाग के अधिकारियों से तत्काल लाइटिंग लगाने के निर्देश देने की मांग की गई है.