तेंदुए ने तबेले में बंधी गाय का किया शिकार

आधी रात के दौरान शिकार की खोज में जंगल से भटककर खेत क्षेत्र में पहुंचे तेंदुए ने खेत के तबेले में बंधी गाय पर हमला बोल दिया. इस हमले में गाय की मृत्यु हुई है इस घटना में स्थानीय खैरी / पट निवासी किसान तुकाराम कुंडे नामक पीड़ित पशुपालक के लगभग 15,000 रुपयों का नुकसान हुआ. पीड़ित किसान ने गाय के पालन के तहत गांव से नजदीकी मालिकी खेती में एक तबेले का निर्माण किया है.हालांकि घटना के दिन पीड़ित किसान ने शाम के दौरान मालिकी खेती के तबेले में गाय बांधकर घर गया था. इस बीच भटके तेंदुए ने खेत क्षेत्र के तबेले में बंधी गाय पर हमला बोल दिया.
इस हमले में गाय की जगह पर मृत्यु हुई. हालांकि अगले दिन सुबह के दौरान रोजाना की तरह खेत क्षेत्र के तबेले में पहुंचे पीड़ित किसान को गाय मृत अवस्था में नजर आयी. इस दौरान पीड़ित किसान ने वन्य प्राणी तेंदुए के हमले में गाय की मृत्यु होने का संदेह व्यक्त कर घटना की जानकारी स्थानीय लाखांदूर वन विभाग को दी. इस घटना में पीड़ित किसान ने सरकार के वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.