भंडारा :- जिले, राज्य व अन्य राज्यों में घरों में सेंधमारी कर लाखों की सामग्री लूटने वाले गिरोह के बारे में पता चलने पर स्थानीय पुलिस की अपराध शाखा ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दोपहिया सहित 4 लाख 85 हजार का का माल जब्त किया गया. आरोपियों में शिवाजी वार्ड साकोली निवासी अनिल चुन्नीलाल बोरकर ( 37 ), अक्षय दिनेश गुप्ता (24) व नंदनवन नागपुर निवासी रवि रमेश माचेवार (37) का समावेश है. पुलिस सूत्रों के अनुसार 23 अप्रैल को भंडारा शहर के स्नेहनगर तकिया वार्ड निवासी आनंद मोहतुरे घर में नहीं थे. दोपहर में चोरों ने अलमारी से नकदी समेत लाखों के जेवर लूट लिए. इस संबंध में भंडारा पुलिस में चोरी का मामला दर्ज किया गया था. स्थानीय अपराध शाखा के नारायण तुरकुंडे, उप निरीक्षक प्रीति कुलमेथे, हवालदार सतीश देशमुख, शैलेश बेदुरकर, बंटी मडावी, योगेश पेठे, सुनील ठवकर, आशीष तिवाडे, कौशिक गजभिये ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच शुरू की.