रुद्रप्रयाग, एजेंसियां केदारनाथ यात्रा मार्ग के आधार शिविर गौरीकुंड में लगातार बारिश के बीच बुधवार सुबह एक झोपड़ी के भूस्खलन के मलबे की चपेट में आने से उसमें सो रहे एक परिवार के 2 बच्चों की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया. गौरीकुंड में 5 दिन के भीतर भूस्खलन की यह दूसरी घटना है. हेलीपैड के समीप स्थित झोपड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई जिससे उसके मलबे में परिवार के 4 सदस्य दब गए.