Homeताजा-खबरनहर के पानी से लाखों का चना और मिर्ची की फसल बर्बाद

नहर के पानी से लाखों का चना और मिर्ची की फसल बर्बाद

केनल सोसाइटी की लापरवाही से खेतों में घुस रहा पानी।

आखिर किसान के इस लाखो रुपयों के नुकसान का जिम्मेदार कौन?

किसान रंजीत चरडे ने हक़ के लिए उठाई आवाज़।

नागपुर जिले के मौदा तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम निहारवानी में नहर का ओवरफ्लो पानी फसलों में घुस जाने से किसानों का लाखो का नुकसान हो रहा है। निहारवानी के किसान रंजीत चरदे ने बी एस क्राइम इंडिया को कॉल कर बताया कि सोसायटी की लापरवाही के कारण कनैल का ओवरफ्लो पानी खेतो में घुसने से चार एकड़ में लगे चने और मिर्ची की फसलों का काफी नुकसान हो रहा है। ओवरफ्लो केनल के विषय को लेकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क करने पर रंजित को कोई प्रतिसाद नही मिला। जिसके बाद उन्होंने जनता की आवाज़ अधिकारियों तक पोहचने के लिए bs cin से संपर्क साधा। और बताया कि मेरी 4 एकड़ खेती के नुकसान फरपाई संबंधित विभाग ने नही दिया तो मुझे मारने की नौबत आ जायेगी। और जल्द से जल्द मांग पूरी न हुई तो आंदोलन की चेतावनी निहारवानी के किसान रंजीत चरदे ने दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img