Homeताजा-खबरतालाब में डूबकर मजदूर की मौत

तालाब में डूबकर मजदूर की मौत

लाखनी :- तहसील के ग्राम खराशी/ धानला में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब गहराईकरण के कार्य पर कार्यरत मजदूर की तालाब में डूब कर मृत्यु हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार खराशी / धानला निवासी विलास सीताराम झलके (32) सुबह अपने घर से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अंतर्गत तालाब गहरीकरण के कार्य पर गया था. 11.30 बजे विलास झलके शौच के लिए तालाब की ओर गया. पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण उसकी तालाब में डूब कर मृत्यु हो गई. तालाब के इस गहराई करण के कार्य पर लगभग 224 मजदूर कार्यरत थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच थानेदार चहांदे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश केवट, पुलिस हवलदार अंडेल कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img