केजरीवाल का मिशन हरियाणा शुरू

चंडीगढ़ :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। आप सरकार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली से एम्स झज्जर तक दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस सेवा शुरू करेगी। इसके साथ ही इस रूट पर यात्रा करने वाली महिलाओं को निशुल्क सेवा डीटीसी की ओर से दी जाएगी।
दिल्ली एम्स से हरियाणा के झज्जर AIIMS की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। बस सेवा नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स झज्जर तक 13 जगह रूकेगी। इनमें प्रेम नर्सरी मित्रांव गांव, सुरहेरा चौराहा, रावता चौराहा, समसपुर खालसा, उजवा, मलिकपुर जार चौराहा, रावता, दौराला बॉर्डर, मकरोला, मकरोला फैक्ट्री, कलियाबास, इकबालपुर और एम्स झज्जर शामिल है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि हरियाणा के लोगों की मांग को देखते हुए यह फैसला दिल्ली सरकार ने लिया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कई बार झज्जर और हरियाणा के दूसरे जिलों के लोग दिल्ली एम्स से बेहतर कनेक्टिविटी की मांग कर चुके थे, उनकी मांग को देखते इस रूट पर डीटीसी की बसें चलाई जाएंगी।