
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने आज यानि 22 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर मिठाई बांटी है। दरअसल कंगना हाल ही बुआ बनी हैं। इसी खुशी में एक्ट्रेस ने वहां मौजूद सभी पैपराजी को मिठाई का डिब्बा दिया। इतना ही नहीं एक पैपराजी को उन्होंने अपने हाथ से मिठाई खिलाई। ये देखकर साफ पता चलता है कि वो बुआ बनकर कितनी ज्यादा खुश हैं। एक्ट्रेस ने 20 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया कि उनके भाई अक्षत रनोट और भाभी रितु रनोट को पुत्र प्राप्ति हुई है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने ‘अश्वत्थामा’ रनोट रखा है।