जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय आज किसी भी वक्त यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है। लिस्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in से इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकेंगे। जेएनयू की दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट 16 अगस्त और 22 अगस्त को जारी की जाएगी।
पहली मेरिट लिस्ट के लिए उम्मीदवारों को 8 अगस्त से 11 अगस्त तक सीटों को लॉक करने के साथ प्री एनरोलमेंट रजिस्ट्रेशन और फीस का भुगतान पूरा करना होगा। जेएनयू सीयूईटी यूजी 2023 स्कोर के माध्यम से यूजी प्रोग्राम में एडमिशन आयोजित कर रहा है। जिन छात्रों ने सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा दी थी, वे जेएनयू में यूजी एडमिशन के लिए आवेदन करने के योग्य हैं।