भंडारा :- लोकप्रिय युवा नेता एवं समाजसेवी जैकी रावलानी की युवा सेना जिला प्रमुख के पद पर नियुक्ति की गई. भंडारा तहसील एवं तुमसर विधानसभा की जिम्मेदारी उन पर दी गई है. जैकी रावलानी ने बताया कि हिंदू ह्रदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे, धर्मवीर आनंद दिघे साहब के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेशानुसार विधायक नरेंद्र भोंडेकर के मार्गदर्शन में शिवसेना पक्ष को मजबूत एवं सक्षम नेतृत्व निर्माण करने हेतु कार्य करेंगे. जैकी रावलानी की नियुक्ति होने से जिले के युवाओं में हर्ष व्याप्त है.