Homeताजा-खबरजबलपुर - गोंदिया स्पेशल नई ट्रेन आरंभ

जबलपुर – गोंदिया स्पेशल नई ट्रेन आरंभ

गोंदिया :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे फेटा, पुर रेल दक्षिण पूर्व मन 05713 / 05714 जबलपुर-गोंदिया- जबलपुर इनॉगरल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन प्रारंभ हुआ है. गोंदिया रेलवे स्टेशन में सांसद सुनील मेंढे के हाथों हरी झंडी दिखाकर रेलगाड़ी का स्वागत किया इस अवसर पर प्रमुखता से वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक जगताप, डीसीपी रवीशकुमार, दिनेश दादरीवाल, संजय कुलकर्णी, ओम कटरे, गजेन्द्र फुंडे, गुड्डू चांदवानी, जसपाल चावला, भावना कदम, रीता बागड़े, पूजा तिवारी, मनोज पटनायक, अंकित जैन, मौसमी सोनछात्रा आदि उपस्थित थे. इस ट्रेन के प्रथम आगमन पर आमजनता के द्वारा स्वागत किया गया. यह ट्रेन 17 अप्रैल को 11 बजे जबलपुर
से स्पेशल के रूप मे चलाई गई, इसके बाद 18 अप्रैल से नियमित रूप से यह ट्रेन 05713/05714 जबलपुर-गोंदिया के बीच पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप चलाई जाएगी.

इसके प्रारंभ होने से बहुप्रतिक्षित जबलपुर- नैनपुर बालाघाट गोंदिया के बीच ट्रेन सेवा का लाभ स्थानीय जनता को मिलेगा. साथ ही सतना-रीवा के लिए सीधी रेल सेवा सहित सुगम व तीव्र यातायत की सुविधा मिलेगी. 17 अप्रैल को पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन का शुभारंभ हुआ और जबलपुर रेलवे स्टेशन से 11 बजे रवाना की गई. यह ट्रेन नैनपुर 14.20/14.25 बजे, बालाघाट 16.23/16.28 बजे, गोंदिया 1.30 बजे पहुंचेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गोंदिया से रवाना होकर रात्रि 12:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img