
जयपुर :- जयपुर के SMS स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में IPL का 48वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम होगा। दरअसल, गुजरात टाइटंस को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में जहां राजस्थान रॉयल्स आज का मुकाबला जीत कर पॉइंट टेबल में नंबर वन पर आना चाहेगी। गुजरात टाइटंस भी जीत कर पॉइंट टेबल में टॉप पर बनी रहना चाहेगी। इसके लिए गुरुवार को दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने SMS स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस कर पसीना बहाया।