Homeफ़िल्मी दुनियाइंडियन, अपरिचित, रोबोट के डायरेक्टर शंकर का 60वां बर्थडे:

इंडियन, अपरिचित, रोबोट के डायरेक्टर शंकर का 60वां बर्थडे:

ये फिल्में तो आपको याद होंगी ही। सभी साउथ की हैं, इसके अलावा इनमें दूसरा कॉमन फैक्टर क्या है? इन सभी के डायरेक्टर हैं शंकर। शंकर भारत के दूसरे सबसे महंगे फिल्म डायरेक्टर हैं, जो एक फिल्म निर्देशन के फिलहाल 40 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। ये भारत के उन चुनिंदा डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनका सक्सेस रेट 100% है। बीते 30 सालों में 13 फिल्में बनाईं, सभी हिट रही हैं। आज शंकर का 60वां जन्मदिन है।

शंकर मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद एक टाइपराइटर बनाने वाली कंपनी के मुलाजिम थे। दिलचस्पी फिल्मों में थी, हीरो बनना चाहते थे। मौका भी मिला, मगर कुछ ही फिल्मों के बाद उन्हें समझ आ गया कि वो हीरो नहीं बन सकते। फिर डायरेक्शन में हाथ आजमाया। 1993 में आई तमिल फिल्म जेंटलमैन से शुरू हुआ डायरेक्शन का सफर आज भी जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img