
नई दिल्ली :- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत ने युद्धग्रस्त फिलिस्तीन को मानवीय सहायता भेजी है। भारतीय वायु सेना का एक विमान छह टन से अधिक चिकित्सा सहायता और 30 टन से अधिक आपदा राहत सामग्री लेकर मिस्र के लिए रवाना हो चुका है।