भंडारा :- जिला वन संपदा से आच्छादित है. गर्मियों में यही वन संपदा आग से नष्ट हो जाती हैं. हर साल कहीं न कहीं आग लग जाती है. अभी गर्मी की शुरुआत हो रही है. इसके साथ ही वन क्षेत्र में आग लगने का खतरा भी बढ़ गया है, इसलिए वन संपदा की सुरक्षा के लिए वन विभाग के सामने चुनौती होगी और इसके लिए ठोस उपाय करने होंगे.
वन क्षेत्र से सटे गांवों में जनजागरूकता
जिले में वन क्षेत्र बढ़ा है. जिसमें न्यू नागझिरा अभयारण्य का समावेश है. जिले के वनक्षेत्र में हर साल आग लगने की घटनाएं घटती रही है. वन विभाग अपने दक्ष कर्मियों की सहायता से इन पर काबू करता है. इसके अलावा वनक्षेत्र से सटे गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है और वनों की कटाई पर विशेष ध्यान देता है. मगर वनों की कटाई अभी भी एक बड़ी समस्या है, अतः वन संसाधनों के रख-रखाव एवं संरक्षण के साथ-साथ वन विभाग को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. सर्दी और बरसात के मौसम में जंगलों की सुंदरता खुल जाती है, इसलिए यह नजारा | देखने लायक होता है. लेकिन गर्मियों में आकर्षक लगने वाला यह जंगल आग से घिर जाता है और जंगल को नष्ट होता है तो क्या जिले के वन संसाधनों को दावानल से कोई खतरा है? ऐसा सवाल वन्यजीव एवं प्रकृति प्रेमी कर रहे हैं.