Homeताजा-खबरदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन समारोह

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन समारोह

दौसा :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौसा के धनावड़ गांव में मोदी पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर में 8 लेन वाला एक्सप्रेस-वे देश को सौंपेंगे।

दिल्ली से मुंबई तक एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1385 किमी है। पहले चरण के एक्सप्रेस-वे की लंबाई 247 किमी है। साथ ही, प्रधानमंत्री यहां 246 किलोमीटर लंबे अलग-अलग राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। ये प्रोजेक्ट करीब 5940 करोड़ के हैं।

सभा की शुरुआत में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सैटेलाइट का उपयोग करके हाईवे का अलाइनमेंट ठीक किया गया, इस तकनीक की मदद लेने से दिल्ली से मुंबई के बीच 275 किमी की दूरी कम की गई है। उन्होंने कहा कि हम 2024 का साल खत्म होने से पहले भारत का सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर कर देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img