फिर से शुरू हो गया रेत माफियाओं का तांडव।
रोजाना हो रही लाखो की रेत चोरी।
महसूल विभाग है कुम्भकर्णी नींद में??
भंडारा :-भंडारा जिले के मोहाडी तहसील अंतर्गत आनेवाले रोहा रेत घाट से रोजाना सेकड़ो ट्रैक्टरों से रेत चोरी कर शासन प्रशासन को लाखों का चूना लगाने का कार्य जोरो पर शुरू है। लेकिन इस ओर कोई कठोर कार्यवाही होते नजर नही आ रही।

बता दे कि भंडारा जिले में अब तक कोई रेत घाट नीलम नही हुए है,जिसके चलते जिले के घाटों से रेत चोरी का प्रकरण बढ़ गया है। और यह रेत तस्कर वैनगंगा नदी के रोहा घाट मजदूरों की मदत से पहले ट्रैक्टरों में रेत भर कर डंप करते है बाद में रेत को जेसीबी की मदत से टिप्परों में भर कर रेत बेची जा रही है,जिससे शासन प्रशासन का रोजाना लाखो का नुकसान हो रहा है। लेकिन महसूल विभाग की ओर से कोई उचित कार्यवाही होते नजर नही आ रही है। जिसके चलते ग्रामीणों ने अवैध रेत तस्करी करनेवालो पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की है,अब देखने वाली बात यह है कि मोहाडी तहसीलदार इन रेत तस्करों क्या कार्यवाही करते है,इस और नागरिको की नजरें टिकी हुई है।