Homeताजा-खबरतुमसर तहसीलदार के आशीर्वाद से चल रही अवैध रेत तस्करी?? गोबरवाही और...

तुमसर तहसीलदार के आशीर्वाद से चल रही अवैध रेत तस्करी?? गोबरवाही और तुमसर पुलिस क्यो कर रही नजरअंदाज??

तुमसर तहसील से अवैध रेत तस्करी जोरो पर।

तुमसर तहसीलदार के आशीर्वाद से चल रही अवैध रेत तस्करी??

देर होती तुमसर से रेत तस्करी।

तुमसर पुलिस के नाक के नीचे हो रही रेत तस्करी।

बावनथड़ी नदी से से हो रही रेत तस्करी गोबरवाही पुलिस क्यो नही कर रही कार्यवाही?

रॉयल्टी सिर्फ दिन में रात में अवैध रेत तस्करी।

फिर भी कोई कार्यवाही क्यो नहीं??

तुमसर:- अवैध व्यवसायो पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी ने कार्यवाही के आदेश दिए है। लेकिन फिर भी कुछ अधिकारियों के आशीर्वाद से जिले में अवैध रेत तस्करी जोरो पर शुरू है,और खास बात तहसीलदार और स्थानिक पुलिस विभाग के आशीर्वाद से यह रेत तस्करी शुरू होने के आरोप नागरिको ने लगाये है।
बता दे कि भंडारा जिले में अब तक कोई रेत घाटो की नीलामी नही हुई है। लेकिन मध्यप्रदेश के घाटों से रेत नागपुर ले जाई जा रही है,लेकिन एक बड़ा खुलासा सामने आया है,जहाँ दिन में रॉयलिटी दी जाती है,लेकिन रात में कोई जांच न होने के कारण बिना रॉयलिटी के रेत तस्करी की जा रही है। जिसमे गोबरवाही पुलिस के कार्यप्रणाली पर नागरिको ने संदेह जताया है,साथ तुमसर तहसीलदार टेढ़े भी इस ओर नजरअंदाज करते दिखाई दे रहे है।
अब जब जिला पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी समय समय पर अवैध व्यवसायो पर कार्यवाही करने के आदेश के बाद इस तरह शासन प्रशासन का रोजाना लाखो का नुकसान हो रहा है तो इस पर गोबरवाही पुलिस,तुमसर तहसीलदार और तुमसर पुलिस के कार्य प्रणाली पर “दाल में कुछ काला है” ऐसे सवाल नागरिक उपस्थित कर रहे है।
अब देखने वाली बात है इस पर जिला पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते है इस और नागरिको की नजरें टिकी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img