सगाैनी के जंगलों से इन दिनों बड़ी मात्रा में सागौन के पेड़ों के काटने का सिलसिला दिन रात कटाई चल रही हैं वन विभाग द्वारा तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी वन माफियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे जंगलों से सगौन के पेड़ समाप्त होते जा रहे हैं।
वन परीक्षेत्र कटंगी के तिरोडी सर्किल में वन परीक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय से महेज कुल दूरी पर बीते कुछ समय से लगातार बेशकीमती इमारती लकड़ी सागवान की कटाई हो रही है बुधवार को भी इमारती लकड़ी सागवान की कटाई का मामला सामने आया हालाकि जब पेड़ कटाई की सूचना मिली तब विभाग के कर्मचारियों ने जगह पर जाकर देखा गौरतलब हो कि वन माफिया ने बीते समय में कीमती सागवान के दर्जनों पेड़ों कुल्हाड़ी चलाकर सागवान को नुकसान पहुंचाया है सागौन के पेड़ कटाई के बाद छूट में तब्दील हो रहे हैं जिससे तिरोड़ी सहायक वन परीक्षेत्र अधिकारी की कार्यशैली पर कई तरीके के सवाल खड़े हो रहे हैं