IIT-बॉम्बे ने छात्रों के बीच जातिगत भेदभाव को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें छात्रों को कहा गया है अपने साथी छात्रों से धर्म, जाति और क्षेत्र के बजाय खेल, संगीत और फिल्मी इंटरेस्ट के आधार पर दोस्ती बनाएं। अपमानजनक, घृणित या जातिवादी चुटकुलों पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
संस्थान के पवई परिसर में कई जगह इसके पोस्टर चिपकाए गए हैं। पोस्टरों में यह भी लिखा गया है कि किसी छात्र से उसके JEE एडवांस्ड रैंक या GATE के अंकों के बारे में पूछना या फिर ऐसी बात पूछना भी अनुचित है जिससे उसकी जाति का खुलासा होता हो। गाइडलाइन के उल्लंघन पर कड़ी सजा की बात भी कही गई है।