स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीयों के नाम ये संदेश अफ्रीकी मूल की अमेरिकी सिंगर मैरी जूरी मिलबेन ने भेजा है।
नमस्ते करना… पैर छूना… माथे पर तिलक लगाना…साड़ी पहन इतराना…भजन गाकर लोगों के दिल जीतना…हिंदी और हिंदुस्तानियों से मोहब्बत करना कोई इस विदेशी महिला से सीखे। जिन्होंने फर्राटेदार हिंदी बोलने की अपनी अदा और लहजे से भारतीयों का दिल जीत लिया। राष्ट्रगान गाकर वह हिंदुस्तानी दिलों की धड़कन भी बन गईं।