गोबरवाही :- सीतासावंगी गांव इस अंचल का जनसंख्या की दृष्टि से बहुत बड़ा गांव है. इस गांव की शासकीय भूमि अभिलेख कार्यालय के रिकॉर्ड अनुसार नजूल में है. करीब 45 – 50 वर्ष पूर्व गांव का सर्वे हुआ था. तब से आज तक सर्वे नहीं हुआ है. अनेक किसानों, नागरिकों, मजदूरों के मकान झुग्गी झोपड़ी आदि की आखिव पत्रिका अभी तक नहीं बनी बड़ी संख्या में गरीब लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहते हैं, परंतु राजस्व विभाग ने उन्हें पट्टे नहीं दिए और न ही आखिव पत्रिका दी. इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घरकुल योजना से गरीब परिवार वंचित है.करीब 300 से 400 परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित रहने की स्थिति आ गई है.जबकि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य 2024 तक हर गरीब परिवार को आवास उपलब्ध कराना है. राजस्व विभाग की ओर से इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि गरीबों को उनके हक का आवास मिल सकें. उसी प्रकार इस गांव के किसानों को खेतों की सिंचाई कराने के लिए नाले, तालाब, कुओं पर विद्युत पंप लगाने की आवश्यकता है. किसानों ने बताया कि बिजली वितरण कंपनी की ओर से कृषि विद्युत पंप के लिए थ्री फेस कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं. सांसद सुनील मेंढे के जनता दरबार में सीतासावंगी के पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र गेडाम एवं उपसरपंच सैयद नदीम पाशा ने सांसद को निवेदन देकर सीतासावंगी ग्राम के निवासिओ को न्याय प्रदान करने की मांग की