Homeताजा-खबरहुड़केश्वर पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर

हुड़केश्वर पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर

नागपुर :- थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी को हुडकेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी तीन खंभा चौक, टिमकी निवासी सुरेंद्र उर्फ कल्लू लीलाधर होले (20) बताया गया. पुलिस ने आरोपी से चोरी के तीन दोपहिया वाहन सहित करीब 1 लाख का माल जब्त किया है. न्यू सुभेदार लेआउट, ठवरे कॉलोनी निवासी फरियादी शुभम सुनील गणेर (28) ने 25 अप्रैल की रात अपना दुपहिया वाहन घर के बाहर खड़ा किया था. इस दौरान किसी ने उनका वाहन चोरी कर लिया. अगली सुबह गणेर को चोरी का पता चला. हुडकेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की.जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि पांचपावली थाना क्षेत्र में डकैती की तैयारी में पकड़े गए आरोपी सुरेंद्र ने वारदात को अंजाम दिया है. कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर पुलिस ने सुरेंद्र को गिरफ्तार किया. उसने अपने साथी पांचपावली निवासी सागर उर्फ मंडला विजय रंभाडे (19) के साथ मिलकर वाहन चोरी करना कबूला. उसकी तलाश जारी है. इसके अलावा भी 2 वारदातों को अंजाम देने की जानकारी दी. पुलिस ने चोरी के तीन वाहन जब्त किए हैं. इंस्पेक्टर जगवेंद्र राजपूत, विक्रांत सगने, पीएसआई प्रमोद खंडार, हेड कांस्टेबल मनोज नेवारे. संतोष सोनट्टके, शरद चव्हाण, नायब पुलिस कांस्टेबल विजय सिन्हा, मंगेश मडावी, प्रशांत कोडापे, राहुल इंगले, दिनेश गाडेकर, संदीप पाटील तथा दीपक तर्हेकर ने कार्रवाई की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img