Homeक्राइमभीषण सड़क हादसा, ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन,कंटेनर...

भीषण सड़क हादसा, ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन,
कंटेनर की चपेट में आने से शख्स की दर्दनाक मौत


कटंगी:-मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बोथवा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां कंटेनर की चपेट में आने से एक शख्स की बुरी तरह से कुचल जाने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त देवीचंद सोनवाने निवासी ग्राम बोथवा के रूप में हुई है घटना बुधवार की दोपहर में तकरीबन 2ः30 बजे के आसपास हुई है. मिली जानकारी अनुसार कटंगी सड़क मार्ग से कंटेनर तिरोड़ी की तरफ जा रहा था वही दूसरी तरफ से देवीचंद सोनवाने अपनी मोटरसाइकिल से घर की तरफ जा रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ. घटना कैसे हुई इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भयकंर आक्रोश देखने को मिला. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर अलग-अलग थानों का पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, एसडीएम और तमाम थानों के अधिकारी मौके पर आए जिन्होनें ग्रामीणों को समझाईस देने की बहुत कोशिश की लेकिन ग्रामीणजन नहीं माने समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों के द्वारा शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया जा रहा था.


बता दें कि ग्रामीणों के द्वारा घटना के बाद घटना कारित करने वाले कंटेनर में जमकर तोड़फोड़ की गई और आग लगाने की भी कोशिश की गई पंरतु पुलिस ने ग्रामीणों को ऐसा करने से रोक दिया लेकिन ग्रामीणों ने तोड़फोड़ की. ग्रामीणों ने अन्य दो कंटेनरों में भी तोड़फोड़ की. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद कुछ शरारती तत्वों के द्वारा सड़क पर चलने वाले अन्य चार-पहिया वाहनों पर भी पत्थर बरसाए गए. जिन कंटेनरों में तोड़फोड़ की गई उनके चालक मौके से फरार हो गए. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने किसी तरह कंटेनर के भीतर फंसे शव को बाहर निकाला लेकिन शव के बाहर निकालने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया. ग्रामीणों ने विरोध करते हुए शव का कंटेनर के सामने रख दिया. समाचार लिखे जाने तक शव सड़क पर ही रखा हुआ था और पुलिस ग्रामीणों को समझाईस देने की कोशिश कर रही थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img