तुमसर:-गुरुवार 2 मार्च सुबह तड़के 5:00 बजे के दरम्यान गोबरवाही से तुमसर राज्य महामार्ग पर बघेडा फाटा चिचोली के पास तेज रफ्तार से गौवंश की तस्करी कर रहे वाहन का भीषण हादसा हो गया । जिसमे 6 मवेशियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,तो 3 मवेशी गंभीर जख्मी और 4 मवेशियों को बचाया गया है। तथा वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया है।
गोबरवाही तुमसर महामार्ग पर गुरुवार सुबह 5 बजे के करीब वाहन क्र. एम एच 40 बीएल 9182 वाहन से 13 मवेशियों को कत्तलखाने ले जाया जा रहा था,दौरान चिचोली फाटा के पास चालक का नियंत्रण खो जाने के कारण वाहन रोड के नीचे जाकर पलट गया। वाहन पलटते ही घटनास्थल से वाहन चालक फरार हो गया ।
घटना की जानकारी मिलते ही चिचोली ग्राम के ग्रामीण एवं गोबरवाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी से गोवंश को निकाल निकाला जिसमें छह गोवंश घटनास्थल पर मृत्यु हो गये। तीन गंभीर जख्मी तथा चार गोवंश को मुक्त कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही तुमसर पुलिस घटनास्थल पर दाखिल होकर आगे की जांच कर रही।