
भंडारा- रामटेक से दर्शन कर लौट रहे परिवार का माहमार्ग पर खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे 1 मौत तो 8 लोग जख्मी हो गये। मृतक का नाम परसराम लहानु भेंडारकर उम्र 70 वर्ष है। तो जख्मियों में राजेश परसराम भेंडारकर उम्र 34 वर्ष, दुर्गा राजेश भेंडारकर उम्र 32 वर्ष, मेघा चद्रहास बोंदरे उम्र 31 वर्ष, परसराम लहानु भेंडारकर उम्र 70 वर्ष, सिताबाई परसराम भेंडारकर उम्र 64 वर्ष, हिमांशु राजेश भेंडारकर उम्र 8 माह, ऊन्नती राजेश भेंडारकर उम्र 5 वर्ष, भार्गवी चद्रहास बोंदरे उम्र 08 वर्ष, भाव्या चद्रहास बोंदरे उम्र 08 वर्ष सभी सोनकापाळस गाव तहसील साकोली जि भंडारा के निवासी है।
यह घटना रामटेक भंडारा मार्ग पर अरोली खंडाला गांव के पास हुई।
प्राफ्त जानकारी के अनुसार वाहन क्र MH36 H 8403 से चालक राजेश भेंडारकर अपने परिसर के साथ रामटेक दर्शन के लिए गया था,दर्शन करने के बाद अपने गाँव लौटते वक्त रामटेक भंडारा मार्ग पर अरोली खंडाला गांव के पास एक पीले रंग का ट्रक क्र MH 40 CD 9802 यह माहमार्ग पर धोकादायक स्थिति में किसी भी प्रकार का इंडिकेटर न देते हुए मार्ग पर खड़ा था, तभी कार क्र MH36 H 8403 ने ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,जिसमे कार के सभी लोग गंभीर जख्मी हो गये, उन्हें उपचार के लिए रामटेक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया,जिसमे से परसराम भेंडारकर उम्र 70 वर्ष का उपचार दौरान ही मृत्यु हो गई। और अन्य 8 को नागपुर रेफर किया गया है। घटना स्थल पर अरोली पुलिस पोहचकर जांच की और ट्रक क्र MH 40 CD 9802 के चालक के खिलाफ कलम 283,337,338,304(अ) भादवी सह कलम 122/177 मोवोका अंतर्गत गुन्हा दर्ज किया है। आगे की जांच शुरू है।