
बोटाद :- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हनुमान जयंती के मौके पर आज गुजरात के बोटाद शहर पहुंचेंगे। वहां वह 54 फीट ऊंचे हनुमान के दर्शन और उद्घाटन करेंगे। 7 बीघा जमीन में फैला यह गुजरात का सबसे बड़ा भोजनालय है। पूरा परिसर 255 कॉलम पर खड़ा किया गया है। करीब 4550 स्कॉवयर फीट में बने हाईटेक किचन में एक साथ 20 हजार लोगों के लिए खाना बनेगा। खाने में रोजाना दाल-चावल, रोटी-सब्जी, खिचड़ी और सुखड़ी (मिठाई) बनेगी। 7 बीघा जमीन में फैला यह गुजरात का सबसे बड़ा भोजनालय है। पूरा परिसर 255 कॉलम पर खड़ा किया गया है। करीब 4,550 स्कॉवयर फीट में बने हाईटेक किचन में एक साथ 20 हजार लोगों के लिए खाना बनेगा। खाने में रोजाना दाल-चावल, रोटी-सब्जी, खिचड़ी और सुखड़ी (मिठाई) बनेगी।

भोजनालय में दो फ्लोर पर कुल 7 डाइनिंग हॉल है। दोनों हॉल में 328-328 यानी कुल मिलाकर 656 डाइनिंग टेबल लगाई गई हैं। इसमें एक साथ 4 हजार से ज्यादा लोग डाइनिंग टेबल पर बैठकर खा सकते हैं।
इसके अलावा पहले फ्लोर पर भोजनालय में 3 व दूसरी मंजिल पर 2 VIP डाइनिंग हॉल भी बनाए गए हैं। भोजनालय में कुल 79 रूम बनाए गए हैं। परिसर में 5 लिफ्ट भी लगी हैं। इसके अलावा भोजनालय के मुख्य एंट्रेंस पर 75 फीट चौड़ाई की कुल 28 सीढ़ियां और एक ऐलिवेटर भी बनाया गया है