Homeताजा-खबरचौकी के सामने बाइक से हीरोपंती

चौकी के सामने बाइक से हीरोपंती

नोएडा :- नोएडा में हीरोपंती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बाइक सवार नोएडा के फेज-2 स्थित ककराला चौकी के सामने ही स्टंट करता दिख रहा है। लड़का पहले बाइक को लहराते हुए चौकी के सामने से निकलता है इसके बाद एक पहिए पर बाइक चला रहा है। इसका दूसरा साथी वीडियो को बना रहा है। वीडियो की रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। वीडियो वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की। वीडियो सही मिलने पर गाड़ी नंबर UP16DK8851 के आधार पर 18 हजार 599 रुपए का चालान किया गया है। बाइक चलाने वाले स्टंटबाज की तलाश की जा रही है। इससे पहले भी नोएडा में बाइक पर स्टंट करने के कई वीडियो वायरल हुए थे। लेकिन चौकी के सामने स्टंट करने का ये वीडियो पहली बार ही सामने आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img