Homeताजा-खबरराजस्थान में फिर तेज बारिश और ओले का अलर्ट

राजस्थान में फिर तेज बारिश और ओले का अलर्ट

जयपुर :- राजस्थान में दो दिन बाद फिर बारिश-ओले गिरने की चेतावनी है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका सबसे ज्यादा असर 23-24 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा। इधर, प्रदेश में दो सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बरसात किसानों पर कहर बनकर टूटी है। फसल खराब हो गई।

मौसम केन्द्र के मुताबिक मार्च में इस बार सामान्य से ढाई गुना ज्यादा बारिश अब तक हो गई है। पिछले 24 घंटे में राजसमंद, चित्तौड़गढ़, नागौर, जयपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, झालावाड़, बारां, झुंझुनूं, अलवर, सवाई माधोपुर, कोटा, गंगानगर जिलों में बारिश हुई।

सबसे ज्यादा बरसात अलवर के मालाखेड़ा कस्बे में 53MM दर्ज हुई। अलवर में बारिश के कारण यहां गेहूं और सरसों की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। मालाखेड़ा के अलावा नीमराणा में 45, कोटकासिम में 30, बहरोड़, गोविंदगढ़, कठूमर, रामगढ़ और बहादुरगढ़ में 10 से 15MM के बीच बारिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img