ताजा-खबरमहाराष्ट्र
चार पहिया वाहन की आमने-सामने हुई टक्कर

भंडारा जिले के मोहाडी तालुका में जांभोरा करडी रोड पर पावर हाउस के पास तेज गति से जा रहे दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल होने की घटना घटी प्राफ्त जानकारी के अनुसार भंडारा की और आ रही कार क्र MH 35 p 6532 के चालक का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और सामने से आ रहे मारुति कार क्र.MH 31 FU 2414 से टकरा गई टक्कर इतनी भयानक थी की दोनो गाड़ीओ का काफी नुकसान हुआ साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को तुरंत ग्रामीण अस्पताल तुमसर में भर्ती कराया गया है और आगे की जांच करडी पुलिस कर रही है