चंडीगढ़: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C भर्ती के अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने सामाजिक-आर्थिक अंक लेने का दावा किया है, वह 29 जुलाई तक किए गए अपने गलत दावे को वापस ले सकते हैं। इसके बाद आयोग इन दावों की जांच कराएगा। यदि जांच में दावा गलत पाया जाता है तो उसकी सेलेक्शन रद्द कर दी जाएगी। नौकरी जॉइन करने के बाद भी आयोग दावों की जांच कराएगा।