जयपुर :- राजस्थान में रविवार को भी जयपुर और अलवर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। एक बार फिर सर्दी का अहसास हुआ। कई जिलों में कोहरा छाया। अगले दो दिन तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके बाद 21-22 मार्च को बारिश का दौर हल्का हो जाएगा।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तरों में पूर्वी राजस्थान के ऊपर रविवार को एक सिस्टम बना हुआ है। वहीं, अगले 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभी प्रभावी होगा। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान आंधी बारिश तेज होगी।
इसके असर से अगले दो दिन जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में बादल के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। साथ ही आंधी-बारिश हो सकती है। कई जगहों पर ओले गिरने की संभावना है। इससे पहले शनिवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे थे। मौसम में बदलाव से सर्दी का अहसास होने लगा है। रविवार को तेज हवा (30 से 40 Kmph) हल्की मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।