18 अगस्त 1934 को जन्मे मशहूर गीतकार, फिल्ममेकर और शायर गुलजार का आज 89वां बर्थडे है। गुलजार किसी परिचय के मोहताज नहीं। उन्होंने हिंदी सिनेमा सहित हॉलीवुड में भी अपनी लेखनी की छाप छोड़ी है। तेरे बिना जिंदगी से शिकवा नहीं, मैंने तेरे लिए सात रंग के सपने जैसे शानदार लिरिक्स उन्हीं की देन हैं। गुलजार 36 पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं।