
भंडारा :- धनगर समाज को आदिवासी समाज में शामिल न किया जाए, निजीकरण बंद किया जाए और रिक्त पदों को भरा जाए आदि विभिन्न मांगों को लेकर आज भंडारा शहर के दशहरा मैदान से लेकर कलेक्टर ऑफिस तक हजारों आदिवासी समाज ने मार्च निकाला। इस दौरान आदिवासी नागरिको ने महामार्ग रोकने का प्रयास भी किया जिसके कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुई थी,जिसके बाद भंडारा पुलिस ने आंदोलनकर्ताओं को महामार्ग से हटाकर पुन यातायात शुरू किया।