सरकारी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें

भंडारा पालकमंत्री डॉ.विजय कुमार गावित ने जिले में विकास कार्यों की प्रक्रिया को क्रियान्वित करते हुए सभी विभागों को समन्वय से काम करने का निर्देश दिया वे योजना कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे इस अवसर पर सांसद सुनील मेंढे जिला कलेक्टर योगेश कुंभेजकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी और वन संरक्षक पवन जेफ और आदिवासी विकास विभाग के परियोजना अधिकारी नीरज मोरे मंच पर उपस्थित थे जनसुविधाओं के तहत शमशान शेड एवं सड़क निर्माण कार्य प्राथमिकता से करायें पशुपालन विभाग को गांठ रोग के प्रति समुचित सावधानी बरतने के भी निर्देश दिये पशुपालन संयुक्त आयुक्त डॉ. वंजारी ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी भंडारा जिले को तालाबों के जिले के रूप में जाना जाता है इसलिए अच्छी गुणवत्ता वाली मछली का उत्पादन किया जाना चाहिए उन्होंने इस विभाग की ओर से किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली