ताजा-खबर

सोना अब 61 हजार के करीब

नई दिल्ली :- सोने के स्वर्णिम सफर ने बुधवार को नया कीर्तिमान बना दिया। 24 कैरेट सोना पहली बार 60,781 रु./10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी भी 31 माह बाद 73,834 रु./किलो पर पहुंची। इससे पहले चांदी 7 अगस्त 20 को 75,013 का उच्चतम स्तर छू चुकी है। 10 मार्च से 5 अप्रैल के बीच सोना 5,308 रु. और चांदी 12,731 रु. तक उछली है। रायपुर में सोना 59,600 रुपए प्रति दस ग्राम, चांदी 70,200 रुपए किग्रा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button