गोबरवाही पुलिस ने पाथरी खेतपरिसर में अवैध दारू अड्डे पर कार्यवाही करते हुए 1 लाख 46 हजार रुपयों का मुद्देमाल जफ़्त कर एक को हिरासत में लिया है।
जिले में अवैध व्यवसायो पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक लोहीत मतानी ने एक मोहिम शुरू की है,जिसके तहत जिले में अवैध व्यवसायो पर समय समय पर कार्यवाही की जा रही है। ऐसी एक कार्यवाही गोबरवाही पुलिस थाने अंर्तगत आने वाले ग्राम पाथरी खेतपरिसर में शुक्रवार 13 जनवरी दोपहर 2 बजे के दरम्यान की गई है। जिसमे 6 प्लास्टिक ड्रम में प्लास्टीक अंदाजे 40 किलो सडवा मोहाफास कुल 240 किलो जिसकी कीमत 21,600/- रु. 4 प्लास्टीक ड्रम में अंदाजे 50 लीटर की कुल 200 किलो मोहफुल सडवा जिसकी कीमत 20,000/- रु. साथ ही अंदर 29 मोहफुल के कट्टे प्रत्येकी 40 किलो प्रमाणे कुल 1,160 जिसकी कीमत 1,04,400 /- रु. के मोहफूल ऐसा कुल 1,46,000/- रुपयों का मुद्देमाल जफ़्त कर गोबरवाही पुलिस थाने में महाराष्ट्र दारू बंधी अधिनियम 1949 की कलम 65 e , 65 f, और कलम 69 तहत मामला दर्ज किया गया।
आगे की जांच गोबरवाही पुलिस थाने के थानेदार Api नितिन मदनकर कर रहे है।