गोबरवाहि :- किसानों के खेतों से मोटर पंप चोरी कर अवैध रूप से औने पौने दामों में बेचने वाले गिरोह को पकड़ने में गोबरवाही पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
ज्ञात हो कि, पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में खेतों से मोटर पंप चोरी कि काफी वारदातें हो रही थी। इसी कड़ी में गोबरवाही निवासी दिलीप गौपाले एवं वसंत चौधरी के खेतों से रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी कि वारदात को अंजाम दिया।
माननीय पोलिस अधिक्षक लोहित मतानी , सहायक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, पोलिस उपविभागिय अधिकारी रश्मिता राव के उचित मार्गदर्शन में गोबरवाही थाने के थानेदार नितीन मदनकर के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक विलास करंगामी, पोलिस हवालदार मंगेश पेंदाम,रवी जाएभाए,नेपाल गभने,गजानन चव्हाण ठाकरे,उपरकर द्वारा गहन छानबीन कर सितासावंगी निवासी आरोपी अजय मयपत मेश्राम उम्र २८ एवं तुकाराम बंडू मेश्राम उम्र ३२ वर्ष को गिरफ्तार कर तीन मोटर पंप बरामद किए गए।