Homeमहाराष्ट्रबाजार से गांवरानी आम गायब

बाजार से गांवरानी आम गायब

AWAZ BHANDARA

MAY 18, 2023 , 01:29 PM

भंडारा:  फलों के राजा आम यह बाजार में तरह तरह के नामों से दाखिल हो चुका है आम अन्य राज्यों से बड़ी मात्रा में आयात किए जाते हैं। एवं उपभोक्ता उन्हें खरीदते हैं चूंकि बाहर से आने वाले आम रासायनिक प्रक्रिया से पकते हैं इसलिए स्वास्थ्य की समस्या पैदा कर सकते है. ऐसे में उपभोक्ता की नजरें गावरानी आमों को ढूंढ रही है गांवरानी आम का स्वाद न्यारा होता है पिछले कुछ वर्षों में जिले में गावरानी आम की पैदावार में लगातार गिरावट आ रही है इसलिए व्यापारी कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश से विभिन्न किस्मों के आम खरीदकर जिले में बेच रहे हैं. बाजार में दशहरी लंगड़ा बादाम लालबाग कलमी नीलम आदि नामों से आम बिकते हैं वर्तमान में बाजार में केवल बाहर से आया हुआ आम ही उपलब्ध हैं बाहरी राज्यों से आम आयात करने के बाद व्यापारी उन्हें पकने के लिए गोदामों में रखते हैं. इसके लिए कार्बाइड का इस्तेमाल किया जा रहा है न केवल आम बल्कि केला पपीता चीकू सीताफल जैसे फल भी रासायनिक प्रक्रिया से उगाए जाते हैं खाद्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है जिले में भले ही दूसरे राज्यों से आम आ चुके हैं लेकिन उपभोक्ताओं को अभी भी गांवरानी आम का इंतजार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img