Homeक्राइमपुरी-सूरत एक्सप्रेस से गांजा जब्त

पुरी-सूरत एक्सप्रेस से गांजा जब्त

गोंदिया :- पुरी- सूरत एक्सप्रेस से लाखों रुपयों का गांजा रेलवे सुरक्षा बल ने जब्त किया है. इसे रेलवे के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ‘ऑपरेशन नार्कोस’ अभियान में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. एनडीपीएस एक्ट के खतरे पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए ऑपरेशन नार्कोस नामक कोड के साथ आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में साढ़े 7 किलो गांजे की खेप बरामद की गई है. कर्नाटक राज्य में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ ने मोर्चा संभाला तथा गोंदिया स्टेशन के प्लेटफार्म क्र. 3 पर दोपहर 3.40 बजे पुरी – सुरत ट्रेन के आगमन उपरांत गाड़ी का पिछला जनरल डिब्बा चेक करते हुए एक काले रंग का ट्रॉली बैग संदिग्ध लावारिस अवस्था में बरामद किया गया. बैग के बारे में जनरल कोच में बैठे यात्रियों द्वारा बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. इसके पश्चात कार्रवाई करते हुए नियमानुसार उक्त बैग को खोलकर देखा गया व बारीकी से जांच की गई तो उसमें खाकी रंग के दो बड़े पैकेट पाए गए. जिसमें नशीला पदार्थ गांजा भरा हुआ था. ऊपर से टेप की मदद से पैकेट अच्छे से लपेटा हुआ था ताकि तीव्र गंध बाहर ना आ सके. लावारिस ट्रॉली बैग को गांजे के दोनों बंडलों के साथ आरपीएफ कार्यालय गोंदिया लागा गया व उसका कुल वजन साढ़े सात किलो नापते हुए उसमें से सैंपल निकालकर बाकी के पैकेटों को सील किया गया. बरामद किए गए सूखे और अच्छी क्वालिटी की गांजे की कीमत बाजार में लाखों रु. की बताई जा रही है. कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन तथा आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में आरक्षक विवेक कनौजिया, प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार, महिला आरक्षक ज्योति बाला, अमित राठी ने की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img