लाखनी :- गर्मियों का मौसम आते ही स्कूलों को छुट्टियां लग जाती है. इस दौरान विवाह समारोह के आयोजन बड़े पैमाने पर होते हैं. अनेक परिवार बुजुर्गों को घर में अकेला छोड़ कर विवाह समारोह एवं छुट्टियां मनाने के लिए शहर छोड़ कर विभिन्न स्थानों पर जाते हैं. दोपहर के समय में तपती धूप में सुनसान मकान व मोहल्ले में जांच पड़ताल कर चोरियां एवं लूटपाट करने के उद्देश्य से बाहर से आए हुए गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. संदिग्ध रूप से घूम रहे इस गिरोह के लोगों को पहचान कर नागरिकों ने जागरूकता के साथ इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को देने का आह्वान थानेदार मिलिंद तायडे ने किया है.
शहर में इन दिनों मुफ्त में आयुर्वेदिक दवाइयां बेचना, सोने के आभूषणों को पॉलिश करने वाले तथा विभिन्न प्रकार की प्रलोभन देने वाली सामग्रियां बेचने के बहाने कोई गिरोह सक्रिय है.