भंडारा:-ओबीसी की जातिनिहाय जनगणना की पहल बिहार की तरह महाराष्ट्र सरकार भी करें ओबीसी जनगणना को प्राथमिकता दें तथा अन्य मांगों की तरफ सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए भंडारा जिले में मंगलवार 11 अप्रैल को स्थानीय दसरा मैदान से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक मोर्चा निकाला।
इस मोर्चे का नेतृत्व मुंबई ओबीसी सेवा संघ के एड. इंजी. प्रदीप ढोबले लोकजागरण अभियान के अध्यक्ष प्रा. ज्ञानेश वाकुडकर ने किया। ओबीसी जनगणना परिषद ओबीसी सेवा संघ ओबीसी जागृति मंच राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ यूथ फॉर सोशल जस्टिस तथा सभी ओबीसी में आनेवाली जातिनिहाय संगठन इस मोर्चे में शामिल थे। इस मोर्चे में ओबीसी की जातिनिहाय जनगणना केंद्र एवं राज्य सरकार जल्द से शुरू करें।
10 वर्ष के पश्चात होनेवाली ओबीसी की जनगणना में ओबीसी के लिए अलग से कॉलम हो। बिहार राज्य सरकार की तरह महाराष्ट्र सरकार तुरंत ओबीसी की जनगणना शुरू करें। किसानों के उपज को गारंटी मूल्य दे इन प्रमुख मांगों के साथ ही अन्य मांगों का समावेश है। इस मोर्चे में सभी ओबीसी समाज बंधु कर्मचारी अधिकारी विद्यार्थी जातिनिहाय संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं अन्य सभी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।