ताजा-खबरसंपादकीय

पूर्व विधायक अनिल बावनकर ने अग्नि पीड़ित किसानों से की भेंट !!

भंडारा :- 23 अक्टूबर को दोपहर में धुटेरा ग्राम के गन्ने के खेतो मे बिजली वितरण कंपनी के ट्रांसफार्मर में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण भीष्ण आग लग गई थी, इसके कारण करीब तीन किसानों के गन्ना फसल का भारी नुकसान हुआ था, पूर्व विधायक अनिल भाऊ बावनकर ने आज गुरुवार को धुटेरा ग्राम जाकर अग्नि पीड़ित किसानों से भेंट की एवं जले हुए गन्ने की बाड़ियो का निरीक्षण किया तथा आश्वासन दिया कि इस संकट की घड़ी में किसानों को सहायता पहुंचाने के लिए शासन स्तर पर हर संभव प्रयास करेंगे आवश्यकता पड़ी तो मानवता के नाते पार्टी के माध्यम से किसानो की खातिर आंदोलन भी करेंगे,बावनकर के इस दौरे मे जिला परिषद सदस्य कृष्णकांत बघेल साथ थे, इस समय अग्नि पीडीत किसान मदन बेलखेडे, आनंद लांजेवार, अनिल लांजेवार के अलावा प्रमुख रूप से राजापुर के पूर्व उपसरपंच वसंत बिटलाये, उमेश कटरे, उपसरपंच मनीराम मस्की, डुलीत कापगते, अरविंद राणे, सौरभ बेलखेडे, कमलेश राठौड, रवि किरण लांजेवार एवं ग्रामवासी उपस्थित थे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button