नागपुर :- आर्मी रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा 10 से 17 जून के बिच नागपुर में अग्निवीरों की भर्ती रैली आयोजित की गई है. बुलढाना जिले को छोड़कर समूचे विदर्भ से पात्र युवा उम्मीदवार रैली में हिस्सा लेने वाले हैं. सिटी के सेना भर्ती कार्यालय द्वारा मानकापुर के विभागीय क्रीडा संकुल में भर्ती रैली का आयोजन किया गया है. चयन किए गए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (www.joinindianarmy.nic.in) पर अपलोड किए गए है. उम्मीदवार अपने निजी लॉगइन आईडी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 10 जून को अग्निवीर (सामान्य सेवा) के लिए भंडारा और गड़चिरोली जिला, 11 जून को चंद्रपुर, वाशिम, यवतमाल और अकोला की मूर्तिजापुर तहसील के लिए, 12 जून को अकोला और नागपुर जिला और 13 जून को अमरावती, गोंदिया और वर्धा जिले के उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा. 14 जून को अग्निवीर टेक्निकल, क्लर्क और ट्रेड्समैन के लिए सभी जिलों के उम्मीदवारों को बुलाया गया है. 15 से 17 जून के बीच उम्मीदवारों की मेडिकल जांच की जाएगी.
किसी के बहकावे में न आएं युवा :- सेना की मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट और केरल स्पेशल ब्रांच ने संतोषकुमार नामक दलाल को गिरफ्तार किया, जिसने दर्जनभर युवाओं को सेना में भर्ती करवाने के लिए प्रति व्यक्ति 3 लाख रुपये लिए थे.सेना भर्ती कार्यालय द्वारा युवाओं से अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति के बहकावे में न आए.
भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी होगी. यदि कोई भर्ती करवाने का लालच देकर संपर्क करें तो पास के पुलिस थाने और आर्मी यूनिट कार्यालय को जानकारी दें.