Homeताजा-खबरसिलेंडर में रिसाव से मकान में लगी आग

सिलेंडर में रिसाव से मकान में लगी आग

लाखांदूर :- अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती पति को भोजन का डिब्बा पहुंचाने के लिए प्रातःकाल के दौरान मकान में घरेलू गैस पर भोजन बनाते समय अचानक गैस के रिसाव से मकान में आग लग गई. आग में घरेलू सामग्री जलाकर खाक हो गई है. घटना तहसील के मोहरना में हुई


सूत्रों के अनुसार मोहरना निवासी भाउराव भिवा दिघोरे पिछले कुछ दिनों से बीमार होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती है. सुबह के दौरान उसकी पत्नी भोजन बनाने के लिए गई. किंतु गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण लाइटर जलाते ही आग भड़क गई. पड़ोसियों ने तुरंत पानी के सहायता से आग बुझाने में सफल हुए. किंतु तब तक घरेलू उपयोगी सामग्री जलकर खाक हो गई है. स्थानीय मोहरना क्षेत्र के पंस सदस्य मंगेश राऊत ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की सांत्वना की. मकान का छप्पर पूरी तरह जलकर खाक होने पर राऊत ने ताड़पत्री भेंट देकर सहायता की. ग्रामीणों ने गैस कंपनी के तहत मुआवजे की मांग की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img