Homeताजा-खबरहांसी में चलती कार में लगी आग

हांसी में चलती कार में लगी आग

हांसी :- हिसार के हांसी पुलिस जिले के मुंढाल क्षेत्र में चलती गाड़ी में आग लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान हांसी के जगदीश कॉलोनी निवासी मोहित सचदेवा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय वह गाड़ी में अकेला था। गाड़ी में अचानक से धमाका हुआ। धमाका होने के साथ ही गाड़ी की छत भी उड़ गई और एकदम से गाड़ी में आग लग गई। उसने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी के हॉर्न भी बजाए, परंतु हाइवे पर जलती गाड़ी के पास जाने की जहमत कोई नहीं उठा सका।आग लगने पर आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड वहां पहुंची, तब तक आग से गाड़ी जलकर राख हो गई। गाड़ी में उस समय मोहित सचदेवा अकेला थे। आग लगने से उसकी भी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि चलती गाड़ी में अचानक से ही तेज धमाका हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img