देवरी : शहर के कारगिल चौक पर पानी टंकी के पास स्थित साई इलेक्ट्रकल्स नामक दूकान में अचानक आग लग जाने से वहां रखा माल जलकर खाक हो गया शॉर्टसर्किट के चलते यह दुर्घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना के संदर्भ में बताया गया कि शेडेपार रोड पर पुरानी पानी टंकी के पास मधुसूदन वंजारी परिवार की साई इलेक्ट्रकल्स नामक दूकान है.इसी दूकान के ऊपरी मंजिल पर वंजारी परिवार रहता है.2 मई की रात परिवार के सदस्य प्रतिदिन की तरह दूकान बंद कर सो गए.अचानक मध्यरात्रि के दौरान दूकान में आग लगने का पता चलते ही उन्होंने मदद के लिए प्रयास करने शुरू किए.आग की जानकारी नगर पंचायत प्रशासन को मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा.अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने तड़के 4 बजे तक लगातार प्रयास कर आग पर काबू पाया. इस दुर्घटना में दुकान में रखा इलेक्ट्रकल्स सामान और स्कूटी जलकर खाक हो गई इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.